SGPS BIOTECH PRIVATE LIMITED

एसजीपीएस बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड आयुर्वेदिक औषधियों से संबंधित कंपनी है।

 “स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम आतुरस्यविकार प्रशमनम

स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना एवं आतुर के विकारों को शांत करना आयुर्वेद का प्रयोजन है। इसी सोच और इसी प्रयोजन के तहत एसजीपीएस बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कार्य कर रही है।

आयुर्वेद अति प्राचीन शास्त्र है। यह भारतीय उपमहाद्वीप की बेहद प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है। ऐसा कहा जाता है कि आयुर्वेद की यह प्रणाली भारत में 5000 साल पहले उत्पन्न हुई थी। आयुर्वेद को आचार्यों ने शाश्वत एवं अनादि कहा है। आयुर्वेद जिसका अर्थ “आयुष अर्थात जीवन और वेद अर्थात विज्ञान” से है। अतः इसका शाब्दिक अर्थ है 'जीवन का विज्ञान'।

अन्य औषधीय प्रणालियों के विपरीत, आयुर्वेद रोगों के उपचार के बजाय स्वस्थ जीवनशैली पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है। एसजीपीएस इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कार्य कर रहा है। हमारा मकसद लोगों की दिनचर्या में आए बदलाव, खानपान में होने वाली मिलावट, दूषित वातावरण, अत्यधिक तनावपूर्ण जिंदगी, बालों का झड़ना और मोटापे जैसी अनचाही बीमारियों से लोगों को निजात दिलाना और उनके लिए स्वस्थ जीवनशैली के मार्ग को प्रशस्त करना है।

हमने इसीलिए एसजीपीएस के माध्यम से आपके सामने उत्पादों का मकड़जाल नहीं बल्कि महज पांच आयुर्वेदिक औषधियां प्रस्तुत की है। आयुर्वेदिक औषधीय गुणों वाले इन उत्पादों को हमने गहन शोध के बाद आपके सामने प्रस्तुत किया है। यह सभी उत्पाद सिर्फ जांचें और परखे ही नहीं गए हैं बल्कि लोगों के विश्वास पर भी खड़े उतरे हैं।

हमारी पांच आयुर्वेदिक औषधियां हैं:

ओबेगो रस : खानपान में आए बदलाव की वजह से और जंक फूड के चलन की वजह से लोग मोटापे जैसी अनचाही बीमारियों से घिरने लगे हैं। ऐसे में ओबेगो रस आपके लिए बेहद असरदार साबित हो सकता है। गहन शोध के बाद निर्मित ओबेगो रस आपके पेट को बढ़ने से रोकता है। मोटापे के कारण सांस फूलना, घबराहट, थकावट में भी बेहद असरदार है। यह मोटापे के कारण हृदय रोग की संभावना को रोकता है, धमनियों को जमने से रोकता है। यह बेहद ही असरदार और कारक औषधि है।

आस्था हर्बल हेयर आयल: यह सिर्फ बालों को झड़ने से ही नहीं रोकता बल्कि सिर पर नए बाल बनाने में भी उपयोगी है। यह पूर्णता शुद्ध हर्बल उत्पाद है जो दो मुंहे बालों को और रूसी को खत्म करता है और बालों को बढ़ाने में भी सहायक है। निंद्रा और सिर दर्द में भी यह बेहद उपयोगी साबित हुआ है यह बालों को जड़ों से मजबूत करता है, घना बनाता है और बालों के लिए सर्वोत्तम है।

आस्था हर्बल हेयर वाश: बालों को मुलायम व चमकीला बनाता है बालों के रूखेपन को खत्म कर, बालों के रूसी को खत्म करता है। यह दो मुंहे बालों से भी छुटकारा दिलाता है। यह हेयर वाश बालों को झड़ने से तो रोकता ही है, साथ ही बालों को बढ़ाने में भी बेहद सहायक साबित होता है। यह निश्चित बालों के लिए सर्वोत्तम औषधि है।

एलोवेरा जूस : एलोवेरा जूस के साथ आंवले के रस को भी समाहित किया गया है। जिससे यह त्वचा को तो निखारता ही है साथ ही यह रक्त को साफ करने में भी बहुत सहायक साबित होता है। एलोवेरा जूस मधुमेह को नियंत्रित करता है, गैस्ट्रिक विकारों को ठीक करता है और दिल के लिए बेहद लाभदायक है। इतना ही नहीं यह बालों को झड़ने एवं बालों की विभिन्न समस्याओं से भी निदान दिलाता है। नेत्र शक्ति एवं मौखिक समस्या में सुधार लाता है। कब्ज एवं बवासीर जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है साथ ही साथ चर्बी को कम करता है एवं शरीर के वजन को सामान्य करने में बेहद सहायक है। वास्तव में यह सुरक्षित एवं स्वास्थ्य वर्धक औषधि है।

आंवला प्लस रस :

आंवला, तुलसी और एलोवेरा के मिश्रण से बनाया गया बेहद ही उपयोगी औषधि है आंवला प्लस रस। आंवला जहां लाइलाज बीमारी मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल, बालों का झड़ना, जोड़ों का दर्द, मानसिक तनाव, लीवर की कमजोरी, मोटापा, ज्यादा शराब, तंबाकू, सिगरेट आदि के दुष्प्रभाव, आंखों की रोशनी, गैस, कब्ज, एसिडिटी, त्वचा रोग, एलर्जी आदि बीमारियों को दूर करता है। तो वहीं खून की कमी, बढ़ती आयु के दुष्प्रभाव को रोकता है और साथ ही साथ पाचन शक्ति को बढ़ाता है।

तो वहीं आंवला प्लस प्लस में तुलसी जो एक सर्वोत्तम औषधि है। जो हर रोगों से लड़ने में बहुत सहायक है। यह रोग प्रतिरोधक व कीटाणुनाशक होती है। मानसिक तनाव, खांसी, श्वास रोग, जुकाम एवं बुखार आदि रोगों का नाश करती है।

तो वहीं एलोवेरा याददाश्त की कमी, नींद कम आना, मानसिक कमजोरी, अकारण भूलना, धुंधला दिखना, नजर कमजोर होना, थकना, शारीरिक कमजोरी, चिंता, पुराना लाइलाज शुगर, बालों का झड़ना, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल की अधिकता, मानसिक रोग, तंबाकू का शरीर पर दुष्प्रभाव, श्वास रोग, शारीरिक विष निकालने, पेट का बढ़ना, मोटापा, जोड़ों का दर्द, रक्त के लाल कणों की कमी, शरीर के रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करना, इत्यादि में बेहद ही लाभदायक है।

कुल मिलाकर एसजीपीएस बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की सोच है कि पारंपरिक चिकित्सा शैली आयुर्वेद को उसका उचित स्थान मिले। साथ ही साथ लोगों के जीवन में आ रहे बदलाव में हमारे द्वारा निर्मित औषधियां असरदार और कारक साबित हो और लोगों के लिए स्वस्थ जीवनशैली की नींव रखी जा सके।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.